भारत में संक्रमित हुए चीनी नागरिक सरकार को लेकर क्या कह रहे
तेज़ी से बढ़ते कोरोना संक्रमण और इस पर तेज होते आरोप-प्रत्यारोप के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में गुरुवार को चार ज़िलों की 35 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है.
यह चरण संयुक्त मोर्चा और टीएमसी के लिए साख़ की लड़ाई है. कांग्रेस के सामने मालदा और मुर्शिदाबाद में अपना गढ़ बचाने की चुनौती है तो टीएमसी के सामने कोलकाता और बीरभूम का गढ़ बचाने की.
अंत भला तो सब भला की तर्ज पर चुनाव आयोग ने भी इस चरण में शांतिपूर्ण चुनाव कराने और कोविड प्रोटोकाल लागू करने के लिए हर संभव उपाय किए हैं. इनके तहत मतदान केंद्रों में प्रवेश के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.
वर्ष 2016 में इन 35 सीटों में से टीएमसी और कांग्रेस-लेफ्ट गठजोड़ ने 17-17 सीटें जीती थीं जबकि मालदा की एक सीट बीजेपी को मिली थी.
लेकिन वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों के आंकड़ों के मुताबिक टीएमसी को 19 सीटों पर बढ़त मिली थी और बीजेपी को 11 सीटों पर.

चुनाव आयोग ने इस चरण के मतदान को शांतिपूर्ण बनाने के हरसंभव उपाय किए हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज़ आफ़ताब बताते हैं, “इस चरण में केद्रीय बलों की 753 कंपनियां तैनात की जा रही हैं. इसके अलावा मतदान केंद्रों में प्रवेश के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे सुरक्षा उपायों का भी पालन किया जा रहा है.”
अंतिम चरण की इन सीटों के लिए 283 उम्मीदवार मैदान में है. इनमें 35 महिलाएं हैं. इन सीटों पर वोटरों की तादाद 84.77 लाख है.
एक महीने से भी लंबा खिंचने वाले इस चुनाव में आखिरी तीन चरणों का मतदान कोरोना के साए में ही हुआ है.
अब राज्य में चुनाव की बजाय कोरोना संक्रमण और इस पर होने वाला आरोप-प्रत्यारोप सुर्खियों में है और चुनावी राजनीति मुद्दों की बजाय कोरोना और वैक्सीन पर आ पहुँची है.
http://rosalind.info/users/
https://forum.valentin-
https://forum.valentin-
https://klik.tribe.so/user/
https://klik.tribe.so/post/
https://dianapeople.tribe.so/
https://dianapeople.tribe.so/
https://fileforum.com/profile/
https://www.isarms.com/forums/
https://biohive.breezio.com/
https://biohive.breezio.com/
https://hyperlethal.shivtr.
https://gitlab.jardiland.com/
https://gitlab.jardiland.com/
https://www.cdprojekt.com/pl/
https://odzyskaj.info/forum/
https://www.rynoltice.cz/
https://3dwarehouse.sketchup.
https://www.hackerrank.com/
https://www.bonanza.com/users/
https://www.climatecolab.org/
https://www.awwwards.com/
https://www.mapleprimes.com/
Comments
Post a Comment