इसराइल ने गज़ा सीमा पर भेजी सेना, टैंक; ज़मीनी कार्रवाई की तैयारी
इसराइल ने गज़ा से लगी सीमा पर टैंकों और सैनिकों को तैनात कर दिया है. वो पिछले कई दिनों से जारी संघर्ष के बाद अब ज़मीनी सैन्य अभियान पर विचार कर रहा है.
फ़लस्तीनी चरमपंथियों और इसराइली सेना के बीच गुरुवार को हिंसा और भड़क उठी. चरमपंथी इसराइल में रॉकेट दागते रहे और इसराइली सेना लगातार मिसाइलों से हवाई हमले करती रही.
अब तक गज़ा में 100 से ज़्यादा और इसराइल में सात लोगों की जान जा चुकी है.
उधर इसराइल के भीतर भी यहूदी और अरब उपद्रवियों के बीच झड़पें हो रही हैं जिसकी वजह से राष्ट्रपति बिन्यामिन नेतन्याहू ने गृह-युद्ध छिड़ने की चेतावनी दे दी है
गुरुवार को गज़ा सीमा के पास पैदल सेना की दो टुकड़ियाँ और एक हथियारबंद टुकड़ी को तैनात कर दिया गया. सेना के कम-से-कम 7,000 रिज़र्व सैनिकों को भी बुलाया गया है.
अभी ग्राउंड ऑपरेशन शुरू करने के बारे में कोई फ़ैसला नहीं हुआ, मगर समझा जाता है कि सेना बहुत जल्दी इसकी योजना पेश करेगी. इसे इसके बाद सेना प्रमुखों और सरकार से मंज़ूर करवाना होगा.
गज़ा और इसराइल में सोमवार से भड़की हिंसा 2014 के बाद से सबसे गंभीर हिंसा है.
इसकी शुरुआत पूर्वी यरुशलम में महीने भर से जारी तनाव के बाद हुई जिसके बाद पिछले शुक्रवार को अल-अक़्सा मस्जिद के पास झड़पें हुईं और दो दिन बाद दोनों पक्षों के बीच रॉकेट और मिसाइलों से हमले होने लगे.

गुरुवार को और क्या क्या हुआ?
- इसराइली सेना ने बताया कि लेबनान से उत्तरी इसराइल के तट के पास समुद्र में तीन रॉकेट दागे गए. इसकी ज़िम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. मगर लेबनान के भीतर कई चरमपंथी गुट सक्रिय हैं जिनमें हिज़बुल्ला भी शामिल है जिसके साथ 2006 में इसराइल की महीने भर लड़ाई हो चुकी है.
- इसराइली सेना ने कहा कि उसने गज़ा मे कई हमले किये हैं जिनमें चरमपंथियों के घर, दफ़्तर और वो जगहें शामिल हैं जहाँ से वो खुफ़िया जानकारियाँ जुटाते थे.
- फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट हमास ने गज़ा से इसराइल पर कई रॉकेट दागे. हमास के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने अभी अपनी क्षमता का "केवल छोटा सा हिस्सा" दिखाया है.
- इसराइल के भीतर कई शहरों और क़स्बों में यहूदी और इसराइली अरबों के बीच गुरुवार को भी हिंसा हुई.
- कई अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं ने इसराइल के लिए अपनी उड़ानें स्थगित कर दी हैं.
गज़ा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, चार दिन की लड़ाई में अब तक कम-से-कम 103 लोगों की मौत हो चुकी है.
उनका कहना है कि इनमें बहुत सारे आम लोग भी मारे गए हैं जिनमें 27 बच्चे शामिल हैं.
https://danluat.
https://hearthis.at/
http://wiznotes.com/
https://torgi.gov.ru/forum/
https://torgi.gov.ru/forum/
https://knowyourmeme.com/
http://www.remotecentral.com/
http://www.remotecentral.com/
http://www.superhomes.org.uk/
https://forum.malighting.com/
https://forum.minecolonies.
https://www.openlearning.com/
https://www.legenden-von-
https://www.legenden-von-
https://forum.thexcrew.com/
http://forums.encoreusa.com/
http://forum.bliskopolski.pl/
http://forum.hroch.sk/
https://harnroehrenverengung-
https://harnroehrenverengung-
https://www.minds.com/
https://rosebell78987.medium.
https://in.pinterest.com/pin/
https://list.ly/i/6334363
https://www.scoop.it/topic/
https://dribbble.com/shots/
https://yarabook.com/post/
https://neverbroke.club/post/
https://diigo.com/0kj03b
https://www.zoimas.com/post/
https://troocker.com/posts/
https://ebeel.com/posts/9848
Comments
Post a Comment