अर्दोआन ने इसराइल-फ़लस्तीनी संकट पर इस्लामिक देशों और हमास को लगाया फ़ोन
इसराइल औऱ फलस्तीनियों के बीच जारी हिंसा के बीच अंतराष्ट्रीय समुदाय लगातार युद्धविराम की अपील कर रहा है.
तुर्की के राष्ट्रपति रेचिप तैय्यप अर्दोआन ने अल-अक़्सा मस्जिद के पास हिंसक झड़प और फ़लस्तीनियों के अधिकारों को लेकर कई इस्लामिक देशों के प्रमुखों को फ़ोन किया.
अर्दोआन ने मलेशिया, जॉर्डन, कुवैत के राष्ट्र प्रमुखों और हमास के राजनीतिक प्रमुख से इसराइल को लेकर बात की है.
तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि अर्दोआन ने हमास के राजनीति ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानिया से भी बात की.
लेकिन इसराइल के राष्ट्रपति बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गज़ा में फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट हमास के ख़िलाफ़ इसराइली सैन्य अभियान 'पूरी ताकत' के साथ जारी रहेगा.
नेतन्याहू ने चेतावनी भरे लहज़े में कहा, "जब तक ज़रूरी होगा, हम सैन्य कार्यवाई जारी रखेंगे...शांति क़ायम होने में अभी वक़्त लगेगा."
इसराइली सेना का कहना है कि फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने पिछले एक सप्ताह में इसराइल पर 3,000 से ज़्यादा रॉकेट दागे हैं. उनका कहना है कि पिछले एक सप्ताह से जारी हमलों में इसराइल में दो बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हुई है.
इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच संघर्ष में गज़ा में अब तक कुल 197 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 58 बच्चे और 34 महिलाएं शामिल हैं.
हमले में कुल 1,235 लोग घायल भी हुए हैं. यह जानकारी हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. इसराइल का कहना है कि मरने वालों में हमास के कई चरमपंथी भी हैं.
इसराइली सेना का कहना है कि वो हमास के नेताओं और उन ठिकानों को निशाना बना रही है जो हमास से जुड़े हैं.
सेना ने कहा कि उसने हमास नेता याह्या सिन्वर और उनके भाई मुहम्मद सिन्वर के घरों को भी नष्ट कर दिया है.
सेना के मुताबिक़ ये दोनों भाई इस संघर्ष के लिए लॉजिस्टिक और लोगों के प्रबंध का ज़िम्मा संभाले हुए थे.
समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, हमले के वक़्त दोनों भाई घर में रहे हों, इसकी संभावना न के बराबर है.
https://www.minds.com/
https://rosebell78987.medium.
https://in.pinterest.com/pin/
https://www.scoop.it/topic/
https://list.ly/list/5gfY-
https://dribbble.com/shots/
https://neverbroke.club/post/
https://yarabook.com/post/
https://www.zoimas.com/post/
https://troocker.com/posts/
https://ebeel.com/posts/10294
https://diigo.com/0kh9ud
https://www.icy-veins.com/
https://wakelet.com/@
https://www.mightycause.com/
https://www.pozible.com/
https://www.hackerrank.com/
https://www.furaffinity.net/
https://reactos.org/forum/
https://www.universe.com/
https://www.thefedoralounge.
http://it.virtualdj.com/user/
http://it.virtualdj.com/
https://www.thestudentroom.co.
https://myarea.com/myprofile
https://www.creativelive.com/
https://www.blogger.com/
https://govtjobportals.
Comments
Post a Comment