चीन ने भूटान, भारत और मालदीव को छोड़ की बैठक; नेपाल, पाक, बांग्लादेश, श्रीलंका हुए शामिल
चीन के विदेश मंत्री वांगी यी ने मंगलवार को दक्षिण एशियाई देशों को कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए चीनी वैक्सीन देने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि चीन भारत को भी मदद देने के लिए तैयार है.
चीनी विदेश मंत्री चौथे बहुपक्षीय संवाद में बोल रहे थे, जिसमें अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, चीन, नेपाल और श्रीलंका के विदेश मंत्री शामिल हुए.
चीन ने दक्षिण एशिया में कोरोना महामारी के बीच यह पहल की है लेकिन उसने इस बैठक में भारत, भूटान और मालदीव को नहीं बुलाया. इससे पहले भी चीन ने नेपाल, अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और श्रीलंका के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक की थी.
वांग यी ने कहा कि चीन ने भारत में जारी कोरोना त्रासदी को लेकर सहानुभूति जताई है और मदद की भी पेशकश की है. वांग यी ने कहा, ''चीन भारत के लोगों को किसी भी वक़्त ज़रूरत के हिसाब से मदद के लिए तैयार है. हम बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल और अफ़ग़ानिस्तान के साथ कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रहे हैं. हम चाहते हैं कि दक्षिण एशिया में वैक्सीन की आपूर्ति ठोस तरीक़े से हो.'' चीन ने दक्षिण एशियाई देशों में आपातकालीन आपूर्ति की भी बात कही.
वांग यी ने कहा कि जो भी चीन की बेल्ट एंड रोड परियोजना में शामिल हैं, उन देशों को ग़रीबी कम करने में तेज़ी से काम करने की ज़रूरत है.
इस बैठक में नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ज्ञवाली ने कहा कि कोविड के ख़िलाफ़ लड़ाई और अर्थव्यवस्था की रिकवरी के लिए व्यापक स्तर पर क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग की ज़रूरत है. नेपाल के विदेश मंत्री ने कहा कि चीन नेपाल को अतिरिक्त मेडिकल आपूर्ति और क़रीब 5.7 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने पर राज़ी हुआ है.
चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि भारत ने दक्षिण एशियाई देशों को वैक्सीन उपहार में दिया है लेकिन ये पर्याप्त नहीं हैं.
महाराष्ट्र में मुंबई से सटे ठाणे में बुधवार तड़के एक प्राइवेट अस्पताल में आग लग गई जिससे कम-से-कम चार लोगों की मौत हो गई है.
ठाणे नगर निगम के अनुसार सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर शहर के प्राइम क्रिटीकेयर अस्पताल में आग लग गई.
समाचार एजेंसी पीटीआई को एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में कोई कोविड मरीज़ भर्ती नहीं था.
अधिकारी ने बताया कि अस्पताल से 20 रोगियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जिनमें छह आईसीयू में थे.
स्थानीय विधायक और मंत्री जितेंद्र अव्हाद ने घटनास्थल पर पत्रकारों को बताया कि हादसे की जाँच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख और घायलों को एक-एक लाख रूपए का मुआवज़ा दिया जाएगा.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि कोरोना वायरस ऐसी आग है जो दुनिया के किसी भी कोने में रहेगी तो पूरे विश्व को अपने चपेट में ले सकती है.
अभी दुनिया के दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश भारत कोरोना महामारी की त्रासदी में इस तरह जकड़ा हुआ है कि हर दिनों लाखों नए लोग संक्रमित हो रहे हैं और हज़ारों लोग मर रहे हैं.
देश के कई हिस्सों में मजबूरी में संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन लगाना पड़ा है और इसका सीधा असर भारत समेत दुनिया की कई अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ रहा है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार सोमवार को भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण तेल की मांग प्रभावित होने के डर से कच्चे तेल की क़ीमत में क़रीब एक फ़ीसदी की गिरावट रही.
https://mama.ru/forums/theme/
https://www.fjrowners.com/
https://www.eso-skillfactory.
https://www.caliberforums.com/
https://bresdel.com/
https://canund.com/
https://www.woddal.com/
https://yarabook.com/
https://www.rawpixel.com/
https://os.mbed.com/users/
https://snupps.com/
https://padlet.com/
https://www.jigsawplanet.com/
https://www.bcsportbikes.com/
https://www.custommagnums.com/
https://www.kumu.io/
https://teletype.in/@
https://www.steroidology.com/
https://cycling74.com/author/
https://www.giantbomb.com/
Comments
Post a Comment